India T20 WC Squad​: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है.  वहीं शिखर धवन की कप्तानी में एक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोट से ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गया है. ये खिलाड़ी हाल ही में चोटिल होकर टीम से बाहर हुआ था, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल सका था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में शामिल हुआ ये खिलाड़ी


बीसीसीआई ने तस्वीर शेयर कर भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी फैंस को दी. बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीर में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी दिखाई दिए. दीपक हुड्डा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को अचानक कमर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. 



जडेजा की जगह मिल सकता है मौका


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 


इंटरनेशनल मैचों में शानदार आंकड़े


दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया (Team India) को सभी मैचों में जीत मिली है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर