IND vs ENG: देवदत्त पडिक्कल की खुली किस्मत, टेस्ट डेब्यू का मिला मौका; चोटिल पाटीदार बाहर
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जा रहा है. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की किस्मत खुल गई है. देवदत्त पडिक्कल को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जा रहा है. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की किस्मत खुल गई है. देवदत्त पडिक्कल को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 314वें क्रिकेटर बने हैं. 23 साल के देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश कर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाई थी.
रजत पाटीदार Playing 11 से बाहर
रजत पाटीदार के बारे में BCCI ने बड़ा अपडेट जारी किया है. BCCI के अनुसार बुधवार 6 मार्च 2024 को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
देवदत्त पडिक्कल का शानदार रिकॉर्ड
23 साल के देवदत्त पडिक्कल ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.54 की शानदार औसत से 2227 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 193 रन है. देवदत्त पडिक्कल ने 30 लिस्ट A मैचों में 81.52 की शानदार औसत से 1875 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट A मैचों में देवदत्त पडिक्कल का बेस्ट स्कोर 152 रन है.
फॉर्म में हैं देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 30, 193, 42, 31, 103, 105, 65, 21, 151 और 36 रन के स्कोर बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 77.7 का रहा है. देवदत्त पडिक्कल ने अपनी आखिरी 10 फर्स्ट क्लास पारियों में 4 शतक जमाए हैं जिसमें 151 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन