Dinesh Karthik Six Video: आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला अब तक का सबसे रोमांचक मैच रहा. इस मैच में रनों और चौकों-छक्कों का सैलाब आया. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बोर्ड पर 287 रन लगाए तो टारगेट का पीछा करते हुए RCB ने भी आखिरी दम पर लड़ाई लड़ी. RCB ने इस मैच में दिनेश कार्तिक की तूफानी 83 रन की पारी से 262 रन बनाए. एक तरफ इस मैच में 549 रन बने, जो किसी भी टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का ठोक दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक का 108 मीटर सिक्स


पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का जड़ा. तेज गेंदबाज टी नटराजन यह ओवर कर रहे थे. कार्तिक ने मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट लगाया. गेंद सीधा स्टेडियम की छत से टकराई और नीचे गिर गई. कार्तिक का यह सिक्स 108 मीटर दर्ज हुआ. कार्तिक ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. हालांकि, उनकी यह पारी RCB को जीत तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी. कार्तिक ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए.



क्लासेन ने ठोका 106 मीटर का छक्का


इसी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक विकेटेकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी अपना दम खम दिखाते हुए 106 मीटर का बड़ा सिक्स ठोका. इस छक्के के साथ उन्होंने वेंकटेश अय्यर और निकोलस पूरन के इतने ही मीटर के लगाए गए सिक्स की बराबरी भी कर ली. क्लासेन ने इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे. क्लासेन के अलावा ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए, जिसने हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई.



IPL 2024 के टॉप-5 लॉन्गेस्ट सिक्स


दिनेश कार्तिक - 108 मीटर
हेनरिक क्लासेन - 106 मीटर
वेंकटेश अय्यर - 106 मीटर
निकोलस पूरन - 106 मीटर
ईशान किशन - 103 मीटर