Dinesh Karthik: भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री कर चुके दिनेश कार्तिक को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद एक तगड़ा ऑफर मिला है. दिनेश कार्तिक को IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना मेंटॉर और बैटिंग कोच नियुक्त किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर इस बात की जानकारी दी है. दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 खत्म होने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया था. दिनेश कार्तिक ने संन्यास के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री भी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी   


दिनेश कार्तिक को अपना मेंटॉर और बैटिंग कोच नियुक्त कर IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिनेश कार्तिक अब एक बार फिर से विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. हालांकि इस बार दिनेश कार्तिक का रोल अलग होगा. दिनेश कार्तिक भले ही क्रिकेट के मैदान पर उतरकर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ड्रेसिंग रूम में इस टीम के लिए जीत की रणनीति जरूर बनाएंगे. IPL 2024 सीजन में दिनेश कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 15 मैचों में 36.22 की औसत से 326 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले थे.    
  
अचानक कर दिया था संन्यास का ऐलान 


दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 सीजन में विकेट के पीछे 5 शिकार किए थे. दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग करते हुए IPL 2024 सीजन में 4 कैच लपके थे और 1 स्टंप किया था. IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. दिनेश कार्तिक ने इसके बाद अचानक आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दिनेश कार्तिक ने 257 IPL मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं.


दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड्स 


दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 22 अर्धशतक ठोके हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए 147 कैच लपके हैं और 37 बार स्टंप भी किए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड्स बहुत शानदार हैं. भारत के लिए द‍िनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 686 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे टेस्ट मैचों में 63, वनडे मैचों में 71 और  टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 शिकार किए हैं.