India VS Sri Lanka T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 में टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है. ये खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए खेलता दिखाई दिया है. इस टूर्नामेंट से बाद वह एक बार भी टीम के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सका है. ऐसे में इस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है. ये खिलाड़ी  टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूरी तरह फ्लॉप भी रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में लगभग खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह इस टूर्नामेंट के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. श्रीलंका सीरीज के लिए भी उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने इसी साल आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में 3 साल बाद वापसी की थी, लेकिन अब एक बार फिर वह टीम से गायब हो गए हैं. 


बतौर बल्लेबाज पूरी तरह रहे थे फेल 


दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया था. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे. 


IPL 2022 से बदल गई किस्मत


आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फुर्ती से युवा प्लेयर्स को फेल कर दिया था. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए. आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने ही उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई थी.


एशिया कप 2022 में भी मिली जगह 
 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद भी रहे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. दिनेश कार्तिक भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन ही बनाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं