T20 World Cup: कप्तान रोहित के भरोसे पर फिर खरा नहीं उतरा ये खिलाड़ी, लगातार मौकों को कर रहा बर्बाद
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है. ये खिलाड़ी एक भी मैच में कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे पर खरा नहीं उतर सका है.
T20 World Cup 2022 Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. टीम इंडिया ने एडिलेड में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है. लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ सका है. ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है.
मौकों को बर्बाद कर रहा ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा की पहली पसंद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बने हुए हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हर मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रहे हैं, लेकिन वह एक भी मैच में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी वह 5 गेंदों पर 7 रन की पारी ही खेल सके. उनका ये खराब प्रदर्शन आने वाले समय में उनके लिए एक बड़ी टेंशन बन सकता है.
अभी तक बतौर बल्लेबाज रहे फेल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अभी तक खेली 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 15 गेंदों का सामना किया था, लेकिन वह 40 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 6 रन ही बना सके थे.
इस खिलाड़ी को टीम में मिल सकती है जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. वहीं, कार्तिक टीम इंडिया की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं, ऐसे में आने वाले मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.02 की औसत से सिर्फ 961 रन ही बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर