अजूबा: जब 1 रन बनाने को तरसे डॉन ब्रैडमैन, 92 साल से कायम नर्वस नाइंटीज का ये रिकॉर्ड
Unique Cricket Records: क्रिकेट जगत में रनों का अंबार लगाने वाले डॉन ब्रैडमैन ने इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो आज भी अटूट हैं. लेकिन अगर हम कहें कि एक मैच में ब्रैडमैन जैसा खिलाड़ी 1 रन बनाने को तरस गया था तो शायद ही किसी को भरोसा हो. उस मैच में ब्रैडमैन की पारी काफी दर्द भरी साबित हुई.
Unique Cricket Records: क्रिकेट जगत में रनों का अंबार लगाने वाले डॉन ब्रैडमैन ने इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो आज भी अटूट हैं. लेकिन अगर हम कहें कि एक मैच में ब्रैडमैन जैसा खिलाड़ी 1 रन बनाने को तरस गया था तो शायद ही किसी को भरोसा हो. उस मैच में ब्रैडमैन की पारी काफी दर्द भरी साबित हुई. उनके करियर पर नर्वस नाइंटीज का ऐसा दाग लगा जो पिछले 92 साल से अभी भी कायम है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ था मैच
जनवरी 1932 में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. चौथे टेस्ट में एडिलेड में अफ्रीकी टीम पर किस्मत मेहरबान नजर आई. टीम ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. पहली पारी में मेहमान टीम ने 308 रन बना दिए. लेकिन जब मेजबान कंगारू बैटिंग करने उतरे तो कप्तान की 82 रन की पारी के बाद गुच्छों में विकेट गिरे. लेकिन एक छोर पर डॉन ब्रैडमैन ने अंगद की तरह पैर जमा रखा था.
नहीं रुका विकेटों का सिलसिला
दो दिन बीत गए, ऑस्ट्रेलिया टीम में विकेटों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. क्रीज पर अगर कुछ नहीं बदला था तो वो थे डॉन ब्रैडमैन जो आखिर तक डटे हुए थे. ब्रैडमैन के सामने गेंदबाजों की सारी शक्तियां फेल नजर आ रही थीं. ब्रैडमैन ने पहले शतक पूरा किया फिर डबल सेंचुरी और यहीं नहीं इसके बाद ट्रिपल सेंचुरी से महज 1 रन दूर थे.
ये भी पढ़ें.. Ajinkya Rahane: 5 इनिंग.. 321 रन, KKR की हो गई चांदी, IPL से पहले प्रचंड फॉर्म में रहाणे
डेब्यूटेंट नहीं दे पाया स्ट्राइक
ब्रैडमैन 299 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे और टीम का आखिरी विकेट बचा था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच में डेब्यू कर रहे पुड थुरलो बदनसीब साबित हुए. उन्होंने 14 गेंदो का सामना किया लेकिन जब ब्रैडमैन को तिहरे शतक के लिए स्ट्राइक देने गए तो रन आउट हो गए. ब्रैडमैन की पारी 299 पर नाबाद रही जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रैडमैन की पारी के दम पर पहली पारी में 513 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम ने आसानी से 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. ब्रैडमैन अभी तक ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जो तिहरे शतक के लिए नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए.