England Team for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक ICC ने शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी खतरनाक टीम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही इंग्लैंड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान करने वाला पहला देश भी बन गया है. इंग्लैंड ने भारत दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी की टीम की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टीम कई खूंखार बल्लेबाज और गेंदबाजों से भरी हुई है, जो अकेले दम पर मैच जिताने में माहिर हैं. बता दें कि इंग्लैंड के नाम अभी तक एक भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं है.


ये स्टार बाहर


स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को नहीं चुना गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि स्टोक्स को टीम से बाहर किए जाने का कारण इस महीने की शुरुआत में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट है, जिसके बाद से उनका लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए जो वनडे टीम चुनी है, उसमें स्टार बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है, जो आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में कोई वनडे मैच खेले थे.



टीम में ये खूंखार प्लेयर्स


तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड (दाहिने कोहनी की चोट से उबर चुके हैं), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद और जेमी ओवरटन शामिल हैं, जबकि सैम करन और रीस टॉपली को बाहर रखा गया है. आदिल राशिद दोनों टीमों में हैं. रूट, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल भी 50 ओवर फॉर्मेट में उनका साथ दे सकते हैं. कप्तान जोस बटलर के अलावा फिल साल्ट, बेन डकेट और जेमी स्मिथ बल्लेबाजी क्रम को पूरा करते हैं.


भारत के वनडे दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम 


जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.