टी20 क्रिकेट में 10 साल बाद वापसी करेगा यह खतरनाक बॉलर! बल्लेबाजों के लिए है काल
James Anderson T20 Cricket: टी20 क्रिकेट के तेजी से विकास ने दुनिया के भरे-भरे क्रिकेटरों को आकर्षित किया है. वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम इस छोटे फॉर्मेट के कारण टेस्ट और वनडे में जूझ रही है.
James Anderson T20 Cricket: टी20 क्रिकेट के तेजी से विकास ने दुनिया के भरे-भरे क्रिकेटरों को आकर्षित किया है. वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम इस छोटे फॉर्मेट के कारण टेस्ट और वनडे में जूझ रही है. उसके खिलाड़ी दुनिया भर के टी20 लीग में खेलकर करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे. इस कारण टेस्ट और वनडे क्रिकेट से दूर रह रहे हैं. इसी बीच, एक दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 लीग में इच्छा जताई है. वह अलग-अलग लीग में खेलना चाहता है.
टी20 लीग में खेलना चाहते हैं एंडरसन
हम यहां इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की बात कर रहे हैं. पिछले महीने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले एंडरसन टी20 लीग में खेलना चाहते हैं. वह 2014 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. एंडरसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद टी20 लीग में उतरने के बारे में विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे. एंडरसन के फैंस सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हैं.
ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स को ये क्या हो गया? महीनों तक नहीं खेलेंगे क्रिकेट, इंग्लैंड को मिला नया कप्तान
188 टेस्ट मैचों का है अनुभव
42 साल के एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. इस तेज गेंदबाज ने कहा है कि उन्होंने अपने खेल के दिनों को खत्म नहीं किया है और वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच सकते हैं. एंडरसन ने प्रेस एसोसिएशन से कहा, ''मैं शायद थोड़ा इनकार कर रहा हूं क्योंकि मुझे अच्छी तरह पता है कि मैं फिर से इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा, लेकिन मैंने अभी भी अपने वास्तविक क्रिकेट करियर पर कोई फैसला नहीं किया है.''
ये भी पढ़ें: दिन में सपने देख रहे रिकी पोंटिंग, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कर दी भविष्यवाणी, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून
एंडरसन ने क्या कहा?
एंडरसन ने द फाइनल वर्ड पॉडकास्ट पर विस्तार से कहा, "मैं द हंड्रेड देखता हूं और पहली 20 गेंदों में गेंद को इधर-उधर घूमते हुए देखता हूं तो सोचता हूं कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मैं अभी भी ऐसा कर सकता हूं. मुझे नहीं पता कि यह एक वास्तविक विकल्प है या नहीं, शायद यह देखने के लिए कि क्या मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट में काम कर सकता हूं. फ्रैंचाइज क्रिकेट कुछ ऐसा है जो मैंने कभी नहीं किया है."
ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा...बीमारी से नहीं हुई थी इस दिग्गज क्रिकेटर की मौत, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान
10 साल पहले टी20 मैच में लिया था हिस्सा
एंडरसन ने कहा, ''मुझे अभी भी लगता है कि घरेलू स्तर पर खेलना टेबल से बाहर नहीं है. जिस तरह से मेरा शरीर महसूस करता है और जिस तरह से मैं हाल के वर्षों में गेंदबाजी कर रहा हूं, उससे मुझे अभी भी लगता है कि मैं संभावित रूप से टी20 में कुछ कर सकता हूं.'' एंडरसन ने पिछली बार अगस्त 2014 में लंकाशायर के लिए टी20 मैच खेला था, उसके बाद उन्होंने करीब एक दशक तक सिर्फ लाल गेंद वाले क्रिकेट में खेला.
2009 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच
एंडरसन ने अपने 19 मैचों के टी20 करियर में 18 विकेट चटकाए. उन्होंने 2019 के बाद से लिस्ट ए गेम में भी हिस्सा नहीं लिया और आखिरी बार 2015 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेला था. इंग्लैंड के लिए टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने 2009 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में खेला था.