नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करेगी. वह 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड की टीम को मिलेगा. इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के लिये ऐतिहासिक बन जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, रिकॉर्ड 383 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड 357 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड को 297 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसने 345 मैच ड्रॉ खेले. 


VIDEO: टेस्ट से पहले ‘दहाड़े’ बेन स्टोक्स, टीम इंडिया को दी यूं चुनौती


सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज (535), भारत (522), दक्षिण अफ्रीका (427), न्यूजीलैंड (426), पाकिस्तान (415), श्रीलंका (274), बांग्लादेश (108), जिम्बाब्वे (105) और आईसीसी विश्व एकादश, अफगानिस्तान, आयरलैंड (तीनों एक-एक) का नंबर आता है. अब तक कुल 2313 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. 


(इनपुट-भाषा)