ENG vs SA: ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग के तहत टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की जबर्दस्त दौड़ उस समय थम गई, जब दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्डस में तीन दिनों के भीतर उन्हें एक पारी और 12 रन से हरा दिया. मैकुलम को रेड बॉल के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद से यह हार इंग्लैंड की पहली हार भी थी. हार के बाद उन्हें तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैकुलम का बड़ा बयान


मैकुलम ने दक्षिण अफ्रीका के प्रयासों की प्रशंसा की, जबकि स्वीकार किया कि इंग्लैंड को 25 अगस्त से शुरू होने वाले ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट से पहले काम करना है. मैकुलम ने 'स्काई स्पोर्ट्स' के लिए मैच समाप्त होने के बाद कहा, 'मैंने सोचा कि दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेला, उन्होंने उन परिस्थितियों का उपयोग किया, जो उन्हें प्रस्तुत की गई थीं और वे जीत के हकदार थे.'


उन्होंने कहा, 'हमें थोड़ा सा काम और करना है लेकिन आप कुछ हफ्तों में एक अच्छी क्रिकेट टीम नहीं बन सकते. अच्छे से खराब होने में समय नहीं लगता, लेकिन खराब से अच्छे होने में समय लगता है.' मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी के दौरान 45 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 37.4 ओवर में ढेर हो गई. उन्होंने 10 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. मैकुलम ने वादा किया कि लॉर्डस में मिली करारी हार के बाद हम इंग्लैंड की बल्लेबाजी शैली में वापसी करेंगे.


इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश


मैकुलम ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का भी समर्थन किया, जिनका टेस्ट औसत लॉर्डस में 9 और 13 के स्कोर के बाद दस पारियों से गिरकर 16.06 औसत का हो गया है. जिसमें 46 इस साल घरेलू टेस्ट में उनका शीर्ष स्कोर है. कुल मिलाकर, क्रॉली का 26 टेस्ट में औसत 26.06 है, अगस्त 2020 में साउथेम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ उनका 267 उच्चतम स्कोर है.