Explained: रिंकू सिंह के साथ हो गई नाइंसाफी? छक्का लगाया, लेकिन काउंट नहीं हुआ शॉट; जानिए पूरा मामला
IND vs AUS, 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह एक बार फिर फिनिशर की भूमिका में नजर आए. आखिर गेंद पर टीम को 1 रन की जरूरत थी. रिंकू ने छक्का लगाया, लेकिन वह शॉट ही काउंट नहीं किया गया.
Why Rinku Singh last ball six not counted: विशाखापत्तनम में गुरुवार(23 नवंबर) को रनों की जमकर बरसात हुई. डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 2 विकेट रहते यह मैच जीत लिया. रिंकू सिंह एक बार फिर फिनिशर के रूप में दिखे. आखिरी गेंद पर भारत को 1 रन की जरूरत थी रिंकू ने छक्का लगाया, लेकिन वह शॉट काउंट ही नहीं हुआ और टीम इंडिया को 1 रन दिया गया. ऐसा क्यों हुआ? आइए आपको बताते हैं.
रिंकू 'द फिनिशर'
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. भारत के 5 विकेट गिर चुके थे. रिंकू सिंह और अक्षर पटेल क्रीज पर थे. सीन एबॉट ने ओवर की पहली गेंद फेंकी जिसपर रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया. अब 5 गेंदों में 3 रन की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर 1 रन लेकर रिंकू ने अक्षर को स्ट्राइक दी. तीसरी गेंद पर अक्षर(2 रन) बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. चौथी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आए रवि बिश्नोई(0 रन) रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. लगातार दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अर्शदीप सिंह. रिंकू ने पांचवीं गेंद पर शॉट लगाया. दो रन लेने के चक्कर में अर्शदीप((0 रन)) रनआउट हो गए. अब 1 गेंद पर 1 रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर थे रिंकू. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और मैच फिनिश कर दिया, लेकिन अभी एक ट्विस्ट बाकी था. अंपायर ने शॉट काउंट ही नहीं किया और 1 रन देकर टीम इंडिया को जीत दे दी. लेकिन ऐसा हुआ क्यों?
इस वजह से काउंट नहीं हुआ SIX
दरअसल, हुआ ये कि सीन एबॉट की आखिरी गेंद नो बॉल थी और भारत को 1 रन की ही दरकार थी. छक्का लगने से पहले ही टीम इंडिया को 1 रन मिल गया था और टीम जीत गई थी. इसलिए रिंकू सिंह का शॉट काउंट नहीं हुआ और भारत ने एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. अगर एक से ज्यादा रन टीम को चाहिए होते तो यह शॉट जरूर काउंट किया जाता. टीम और रिंकू दोनों के ही खाते में 6 रन जोड़े जाते. रिंकू सिंह ने इस मैच में 14 गेंदों में 22 रन की मैच फिनिशिंग पारी खेली.
सूर्या की कप्तानी पारी
रिंकू सिंह से पहले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने टीम के लिए जीत की नींव रखी. ODI वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप रहे सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में लौटते ही अपने बल्ले की धमक सबको दिखा दी. सूर्या ने इस मैच में सिर्फ 42 गेंदों में 80 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं, ईशान किशन ने भी जमकर छक्के ठोके. किशन ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 गेंदों में 58 रन बनाए. इन दोनों की पारियों के दम पर भारत जीत की देहलीज तक पहुंचने में कामयाब रहा.