Explainer: विराट कोहली को 2019 में दिया दर्द, अब टीम इंडिया को फिर टेंशन दे रहा ये गेंदबाज; बुमराह-शाहीन सब फेल
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का अब तक का सबसे बाद मैच आज(22 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दो अजेय टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी. मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक गेंदबाज टेंशन दे रहा है.
World Cup 2023, India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक की सबसे रोमांचक जंग रविवार(22 अक्टूबर) को है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं. ऐसे में यह मैच हाईवोल्टेज से कम नहीं रहने वाला है. लेकिन इस मैच से पहले न्यूजीलैंड का एक गेंदबाज टीम इंडिया को टेंशन दे रहा है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इस गेंदबाज ने विराट कोहली को कभी न भूलने वाला दर्द दिया था, जिसे भारतीय फैंस भी शायद ही कभी भुला पाएंगे.
घातक फॉर्म में हैं कोहली
टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में बेहद शानदार दिखी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्ले से कहर मचाया है. भारत के ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. कोहली ने 259 रन जबकि रोहित ने 265 रन अब तक हुए 4 मुकाबले में बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम और फैंस दोनों को बड़ी पारी देखने की उम्मीद होगी. लेकिन एक गेंदबाज भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है.
यह गेंदबाज है टीम इंडिया के लिए खतरा
न्यूजीलैंड टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर मौजूदा वर्ल्ड कप के हर मैच में आग उगल रहे हैं. वह अब तक खेले 4 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 4.40 की इकॉनमी के साथ 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में सैंटनर ने 5 विकेट लिए थे. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. सैंटनर ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली की ICC ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा था.
2019 वर्ल्ड कप में दिया था दर्द
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ICC ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ा था. उसे समय टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. इस मैच में मिचेल सैंटनर भारत को दो बड़े झटके दिए थे. उन्होंने टीम इंडिया के दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या सैंटनर की घूमती गेंदों पर चकमा खा गए और अपना विकेट गवां बैठे. दोनों ने इस मैच में 32-32 रन बनाए थे. सैंटनर ने टीम के लिए सबसे किफायती स्पेल डाला था. उन्होंने 3.40 की इकॉनमी से मात्र 34 रन दिए थे.
कौन भूल सकता है धोनी का वो रनआउट
भारतीय फैंस को आज भी महेंद्र सिंह धोनी का वो रनआउट दर्द दे जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच और भारत की आखिरी उम्मीद एमएस धोनी. 92 रनों के स्कोर पर टीम के टॉप-6 बल्लेबाज डगआउट में बैठे थे. भारत को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना था तो धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को कमाल दिखाने की जरूरत थी. दोनों बल्लेबाज इस दिशा में बढ़ भी रहे थे. जडेजा-धोनी के बीच हुई सातवें विकट के लिए हुई शतकीय साझेदारी ने लगभग भारतीय फैंस के दिलों में जीत की घंटी बजा दी थी. मेनचेस्टर का मैदान धोनी-जडेजा के नाम से गूंज रहा था. लेकिन इस बीच जडेजा 77 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए. अगले 8 रन के भीतर धोनी(50) भी रनआउट हो गए. इस विकेट के साथ ही जीत की सारी उम्मीदें धराशायी हो गईं. मैदान में मानो जैसे सन्नाटा पसर गया. मार्टिन गप्टिल के सीधे स्टंप्स पर लगे थ्रो ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.
मात्र 18 रनों से हारा था भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर(74) और केन विलियमसन(67) की बदौलत भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारतीय टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई और 18 रनों से मैच हार गई. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि बुमराह, हार्दिक, जडेजा और चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट लिए. इसके बाद सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए. लोकी फर्ग्युसन और जेम्स नीशम को 1-1 सफलता मिली.