IND vs NED: LIVE मैच में लड़की का दिल जीत ले गया ये शख्स, स्टेडियम में ऐसे किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज; देखें Video
India vs Netherlands: टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक शख्स ने सभी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. आईसीसी ने भी इस खास पल का वीडियो शेयर किया है.
IND vs NED Fan Proposes His Girlfriend: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने एक आसान जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तो ये मुकाबला जीता ही, लेकिन स्टेडियम में एक फैन अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीतने में भी कामयाब रहा. इस शख्स ने सभी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. इस रोमांटिक माहौल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
LIVE मैच में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
भारत-नीदरलैंड्स मैच के दौरान सिडनी स्टेडियम में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. खास बात ये रही कि प्रेमिका ने भी प्यार के इजहार को हां कहते हुए हरी झंडी दिखा दी. इसके बाद इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोच करते हुए रिंग पहनाई. इस वाकये ने नीदरलैंड की पारी के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस खास पल की वीडियो को आईसीसी ने शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हां कहा.' मैच का प्रसारण कर रहे ब्रॉडकास्टर्स ने भी इस इस पल को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया.
टीम इंडिया ने दर्ज की आसान जीत
वहीं, मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक आसान जीत दर्ज की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया को इस मैच में धीमी शुरुआत मिली, लेकिन 20 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने में कामयाब रही. 180 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी.
3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
टीम इंडिया की ओर से इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) ने अर्धशतकीय पारी खेली. विराट ने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 25 गेंदों पर 204 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर