पद्मावती विवाद पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सामने रखी `कड़वी सच्चाई`
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मसले पर ट्वीट किया है और उनका यह ट्वीट समाज की एक कड़वी सच्चाई है.
नई दिल्ली: इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पूरे देश में जमकर विवाद चल रहा है. इस मुद्दे पर हर कोई अपनी राय रख रहा है. कुछ लोग इस फिल्म को रानी पद्मावती का अपमान बताकर इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री इस मुद्दे पर एकजुट है. यह विवाद किस हद तक पहुंच चुका है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म में रानी पद्ममिनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. उनकी नाक तो कभी सिर काटने के लिए ईनाम रखे जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई इस मुद्दे पर अपने विचार दे रहा है.
फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे वाद-विवाद से भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बुरी तरह से भड़क गए हैं. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मसले पर ट्वीट किया है और उनका यह ट्वीट समाज की एक कड़वी सच्चाई है, जिसे उन्होंने दुनिया के सामने पूरी ईमानदारी के साथ रखा है.
मासूमों को खाना खिलाते गौतम गंभीर का VIDEO देख इमोशनल हुए भज्जी
गौतम गंभीर ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा “नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ऑफ ब्यूरो के मुताबिक 1995 से लेकर 2015 तक करीब 3,21,428 किसानों और खेती से जुड़े मजदूरों ने आत्महत्या की थी. विकिपीडिया के अनुसार कश्मीर में एक लाख आम नागरिक और सेना के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन प्राइम टाइम के पेज एक की खबर पर हम पद्मावती फिल्म की रिलीज को लेकर डिबेट कर रहे हैं.”
गौतम गंभीर ने राष्ट्रगान के समय खड़े न होने वालों पर साधा निशाना
गंभीर के इस ट्वीट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. गंभीर का मीडिया और समाज पर उठाया गया यह मुद्दा बेहद ही गंभीर है और हम सभी को इस पर गौर करने की भी जरुरत है.
बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राजपूत संगठन करणी सेना काफी लंबे समय से इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है. हाल ही में इस फिल्म की अदाकारा दीपिका पादुकोण पर हमला करने की धमकी भी दी गई थी. इस फिल्म को पहले 1 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन विरोध के चलते इसकी रिलीज फिलहाल टाल दी गई है.