Fazalhaq Farooqi vs Uganda: अफगानिस्तान के 23 साल के पेसर फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ मैच में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह मौजूदा टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने. अपने इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी नाम किए. मैच की बात करें तो फजलहक फारूकी की कातिलाना गेंदबाजी से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज (76 रन) और इब्राहिम जादरान (70 रन) ने युगांडा के बॉलर्स की जमकर धुनाई की. अफगानिस्तान ने 183 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 58 रन पर सिमट गई. फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा करने वाले दूसरे बॉलर


युगांडा के खिलाफ इस मुकाबले में फजलहक फारूकी ने मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल लेने वाले अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मुजीब उर रहमान ने 2022 वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था. फारूकी के सामने युगांडा के चार बल्लेबाज तो दोहरे स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि एक बल्लेबाज को 14 रन के निजी स्कोर पर ढेर किया. इसके अलावा फारूकी का यह बॉलिंग फिगर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथा सबसे बेस्ट है.



अफगानिस्तान के लिए दूसरा बेस्ट बॉलिंग फिगर


अफगानिस्तान के लिए फारूकी का स्पेल दूसरा सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर है. राशिद खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में मात्र 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.


टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के लिए पांच विकेट


5/3 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
5/9 - फजलहक फारूकी बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
5/11 - करीम जनत बनाम वेस्टइंडीज, लखनऊ, 2019
5/13 - समीउल्लाह शिनवारी बनाम केन्या, शारजाह, 2013
5/20 - मुजीब उर रहमान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021 टी20 वर्ल्ड कप
5/27 - राशिद खान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019


चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर


फारूकी के इस मैच के गेंदबाजी आंकड़े टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस हैं, जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 8 रन देकर 6 शिकार किए थे.   


टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर


6/8 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
5/3 - रंगना हेराथ (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014
5/6 - उमर गुल (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 - फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) बनाम यूजीए, गुयाना, 2024
5/10 - सैम करन (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2022