FIFA World Cup 2022 Luis Enrique: मोरक्को द्वारा फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से टीम को बाहर करने के बाद लुइस एनरिक (Luis Enrique) ने गुरुवार को स्पेन के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. 52 साल के एनरिक 2018 से टीम के हेड कोच थे और उन्होंने स्पेन को यूरो 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचाया था. लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप की हार के बाद लिया बड़ा फैसला 


स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन (RFEF) ने लुइस एनरिक (Luis Enrique) को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए एक बयान जारी किया और राष्ट्रीय टीम के लिए एक नई परियोजना शुरू करने की इच्छा व्यक्त की. बयान में कहा गया, 'आरएफईएफ लुइस एनरिक और उनके पूरे कोचिंग स्टाफ को हाल के सालों में राष्ट्रीय टीम को दी गई सेवाओं को लेकर धन्यवाद देना चाहता है.'


बयान में आगे कहा गया, 'आरएफईएफ के खेल प्रबंधन ने राष्ट्रपति को एक रिपोर्ट स्थानांतरित कर दी है, जिसमें यह निर्धारित किया गया है कि लुइस द्वारा किए गए कार्यों के लिए हाल के सालों में हासिल की गई वृद्धि को जारी रखने के उद्देश्य से स्पेनिश टीम के लिए एक नई परियोजना शुरू होनी चाहिए.'


इस दिग्गज को मिल सकती है नई जिम्मेदारी 


मंगलवार को पेनल्टी पर मोरक्को से हारने के बाद कतर में टूर्नामेंट में स्पेन को निराशाजनक आखिरी-16 से बाहर होना पड़ा. इससे पहले, उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को 7-0 से हराया था. लेकिन आखिरी-16 के मैच में स्पेन को मोरक्के ने पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हरा दिया था. स्पेन के अंडर -21 कोच लुइस डे ला फुएंते को नए राष्ट्रीय मुख्य कोच की भूमिका के लिए सिफारिश की गई है, लेकिन उनकी नियुक्ति को बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं