विराट कोहली के शतक बनाने बाद पहली बार भारत में हारी टीम इंडिया
ये पहली बार हुआ है जब भारत में हुए वन डे मैच में विराट कोहली ने किसी टीम के खिलाफ शतक लगाया हो और टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया हो.
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से मुंबई में करारी शिकस्त दी है. इससे जहां सीरीज का रोमांच बढ़ गया है, वहीं ये भी तय हो गया है कि टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेगी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया. ये उनका 200वां वन डे मैच था. इसमें उन्होंने शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच हार गई. ये पहली बार हुआ है जब भारत में हुए वन डे मैच में विराट कोहली ने किसी टीम के खिलाफ शतक लगाया हो और टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया हो.
इससे पहले विराट कोहली ने जितने भी मैचों में शतक लगाए हैं, उनमें टीम इंडिया को जीत ही मिली है. अब तक भारत में विराट ने कुल 13 शतक लगाए हैं, इनमें टीम इंडिया को जीत मिली है.
VIDEO : जब मैदान पर 'शतकवीर' विराट ने भुवी के सामने झुकाया सिर
हालांकि विदेश में ऐसे 4 मौके आए हैं जब विराट के शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. कोहली के 31 शतकों में से 26 बार भारत ने जीत दर्ज की जबकि पांच बार उसे हार का सामना करना पड़ा. इनमें से 4 हार उसे विदेश में मिली हैं. इन चार हारों में दो हार ऑस्ट्रेलिया में और एक एक हार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में मिली हैं.
विदेश में विराट के शतक के बावजूद मिली हार
16 सितंबर 2011 इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में 107 रन, भारत की हार
19 जनवरी 2014 न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 123 रन, भारत हारा
11 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में 117 रन की पारी, भारत को मिली हार
20 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केबनरा में 106 रनों की पारी, भारत की करारी हार
और देश में भी मिली पहली हार
22 अक्टूबर 2017 : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में 121 रन की पारी
जब विराट के शतक से निकली जीत
24 दिसंबर 2009 : श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में 107 रन की पारी
20 अक्टूबर 2010 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में 118 रन की पारी
28 नवंबर 2010 : न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहटी में 105 रन की पारी
17 अक्टूबर 2011 : इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में 112 रन की पारी
दो दिसंबर 2011 : वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में 117 रन की पारी
16 अक्टूबर 2013 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 100 रन की पारी
30 अक्टूबर 2013 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 115 रन की पारी
17 अक्टूबर 2014 : वेस्टइंडीज के खिलाफ धर्मशाला में 127 रन की पारी
16 नवंबर 201 : श्रीलंका के खिलाफ रांची में 139 रन की पारी
22 अक्टूबर 2015 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 138 रन की पारी
23 अक्टूबर 2016 : न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में 154 रन की पारी
15 जनवरी 2017 : इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में 122 रन की पारी