पाकिस्तान क्रिकेट में फिर `थू-थू`, क्रिकेटर के पिता बयान से मचा बवाल, पूर्व PCB अध्यक्ष पर गंभीर आरोप
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन एक नई कहानी सुनने को मिलती है. कभी टीम में फूट पड़ती है तो कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल. अभी बांग्लादेश की हार का बवाल थमा नहीं था कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने अपने बेटे आजम खान के बचाव में बड़ी बयानबाजी कर दी है.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में हर दिन एक नई कहानी सुनने को मिलती है. कभी टीम में फूट पड़ती है तो कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल. अभी बांग्लादेश की हार का बवाल थमा नहीं था कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने अपने बेटे आजम खान के बचाव में बड़ी बयानबाजी कर दी है. उन्होंने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उन्हें अपने बेटे के साथ हुए व्यवहार को लेकर ठेस पहुंची है.
किया आजम खान का सपोर्ट
मोईन खान ने अपने बेटे के टीम से बाहर होने पर कहा, 'मैंने पूरा विश्व कप और उससे पहले के मैच देखे और ऐसा लग रहा था कि आजम खान विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए पहली पसंद था. फिर अचानक सिर्फ एक मैच के बाद पूरी रणनीति बदल दी गई.' टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आजम खान अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
'आजम खान को नहीं मिला मौका'
मोईन खान ने आगे कहा, 'आजम को एक मैच के बाद विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला. पहली ही गेंद पर (अमेरिका के खिलाफ) आउट होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. कोई भी खिलाड़ी पहली गेंद पर आउट हो सकता है, लेकिन यहां खिलाड़ियों को विकसित करने की जो परंपरा हुआ करती थी, वह अब नहीं रही. चाहे कप्तान हो या प्रबंधन, अगर वे खिलाड़ियों में इतनी जल्दी बदलाव करते रहेंगे तो हम अच्छे खिलाड़ी कैसे तैयार कर सकते हैं?'
ये भी पढ़ें.. दुनिया का खूंखार से खूंखार बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाएगा ये महान रिकॉर्ड्स! कभी-कभार होता है ऐसा चमत्कार
रमीज राजा पर फूटा गुस्सा
मोीन खान का गुस्सा रमीज राजा पर फूट गया. उन्होंने कहा, 'उस समय अगर मुख्य चयनकर्ता ने गलत चयन किया था तो उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए था. लेकिन उनमें साहस नहीं था और परिणामस्वरूप उन्होंने एक युवा खिलाड़ी का मनोबल गिराया. मैं ये नहीं कह रहा कि सारा दोष टीम प्रबंधन और कप्तान का है. आजम में अपनी कमियां हैं, उन्हें खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है. उन्हें अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस रूटीन को फॉलो करना होगा.’
मोईन ने आगे कहा, 'पिछले एक महीने से मैंने देखा है कि वह अपने ट्रेनर शहजार मोहम्मद के साथ अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. वह कैरेबियन लीग में भी उसे ले गया है. मुझे उम्मीद है कि आजम ने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है.'