पेशावर: पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज (Zafar Sarfraz) की कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है. जियो टीवी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरफराज ने सोमवार देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया. 50 साल सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनकी कोरोन वायरस के कारण मौत हुई है. पिछले मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और वह पिछले 3 दिन से वेंटिलेटर पर थे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था. उन्होंने पेशावर के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैचों मं 616 रन बनाए थे. वो साल 2000 के मध्य में पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी थे. कोरोना के कारण ही पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व शतरंज खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में मौत हो गई थी. पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)