मैच फिक्सिंग करते हुए पकड़े गए Nuwan Zoysa, ICC ने लगाया 6 साल का बैन
श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जाने पर 6 साल के लिए बैन कर दिया गया है.
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है. जिसके लिए उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
आईसीसी ने दी सजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा (Nuwan Zoysa) पर यह प्रतिबंध पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था. आईसीसी (ICC) की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था. इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गए और अन्य को भी इसमें संलिप्त करने का प्रयास करने लगे.'
उन्होंने कहा, ‘मैचों को फिक्स करना खेल सिद्वांतों के साथ धोखा है. हमारे खेल में इसे सहन नहीं किया जाएगा.
टी10 में की थी फिक्सिंग
श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय जोएसा (Nuwan Zoysa) पर 2017 में यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट (T10 Tournament) के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए 2018 में आरोप लगाये गए थे. बता दें कि जोएसा (Nuwan Zoysa) इससे पहले श्रीलंका की ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.