Gautam Gambhir: T20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने दी ये बड़ी सलाह, कहा-इस चीज से बचें भारतीय प्लेयर्स
Indian Team For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहला टी20 मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसी बीच गौतम गंभीर ने भारतीय प्लेयर्स को बड़ी सलाह दी है.
Gautam Gambhir On Indian Players: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. इसी बीच भारत के पूर्व ओपनर और सांसद गौतम गंभीर ने 'Zee News' के यू-ट्यूब शो 'क्रिकेट के सम्राट' प्रोग्राम में खुलकर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने विचार रखे. वहीं, उन्होंने खिलाड़ियों को कुछ खास सलाह भी दी है.
गौतम गंभीर ने दिया ये बयान
गौतम गंभीर ने 'क्रिकेट के सम्राट' कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि क्या सोशल मीडिया पर चल रहा है मीडिया में क्या हो रहा है. प्लेयर्स को इससे दूर रहना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर जो चीजें चल रही हर चीज सच नहीं हो सकती और हर चीज झूठ भी नहीं हो सकती है. मेरे समय पर चीजें ज्यादा आसान थीं, क्योंकि तब सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया होता था और गिनती के सिर्फ दो या चार चैनल ही होते थे.
खराब प्रदर्शन करने पर होगी आलोचना
गौतम गंभीर ने आगे बोलते हुए कहा, 'अगर आप बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आपकी आलोचना जरूर होगी. एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा नहीं होनी चाहिए. वहीं, एक मैच में बुरा करने पर आलोचना भी नहीं होनी चाहिए.'
प्लान बनाकर ही जीता जाएगा मैच
मैच जीतने के बारे में गौतम गंभीर ने बात करते हुए कहा, 'खिलाड़ी को हमेशा ही अपने प्लान पर टिके रहना चाहिए. रोहित शर्मा उतने ही अच्छे कप्तान हैं, जितने फील्ड पर 10 खिलाड़ी अच्छे होंगे. आपको वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के खिलाफ प्लान बनाना होगा. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ प्लान बना सकते हैं, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करने की जिम्मेदारी गेंदबाजों की होगी. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में टॉफी जीतता है, तो सिर्फ रोहित शर्मा ही ट्रॉफी नहीं जीतेंगे बल्कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा, क्योंकि एक खिलाड़ी कभी वर्ल्ड कप नहीं जीतता है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर