Gautam Gambhir Reaction: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उम्मीदों का बोझ बढ़ जाता है, जिसका उनके जैसे युवा खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ता है. भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही वह विनोद कांबली और दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात पर गंभीर ने दिया बयान


दरअसल, गंभीर ने 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. जायसवाल पिछले 16 साल में ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बने. गंभीर ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं इस युवा खिलाड़ी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं, लेकिन सबसे अहम बात है कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी को खेलने दें. हमने पहले भी देखा है कि भारत में हमारी आदत होती है. विशेषकर मीडिया में कि वे खिलाड़ियों की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं और उन्हें 'टैग' दे देते हैं और उन्हें नायक के समान पेश करते हैं.' 


खिलाड़ियों पर बढ़ जाता है दबाव 


गंभीर का मानना है युवा खिलाड़ियों का बढ़ा-चढ़कर प्रोत्साहन उन पर दबाव बढ़ा देता है. गंभीर ने कहा, 'इससे उम्मीदों का दबाव बढ़ जाता है और खिलाड़ी अपना नेचुरल खेल नहीं खेल पाते. उसे आगे बढ़ने दीजिए और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने दीजिये.' शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. गंभीर ने इस पर कहा, 'हमें उन्हें समय देना चाहिए, क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह दिखाया भी है. इसलिये ही वे भारत के लिए खेल रहे हैं.'


सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे


जायसवाल  23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. सचिन तेंदुलकर ने 23 की उम्र से पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी. वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और उन्होंने सचिन से बड़ी पारी खेली है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)