Gambhir-Sreesanth Controversy: वो मुझे बार-बार फिक्सर बोले... श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप, बीच मैच में हुआ विवाद
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का हिस्सा हैं. बुधवार को एक मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया. अब श्रीसंत ने दावा किया है कि उन्हें गंभीर ने बीच मैच में `फिक्सर` कहा.
Gautam Gambhir-Sreesanth Controversy: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेल रहे हैं. बुधवार को दोनों खिलाड़ी मैच में आमने-सामने थे. इसी बीच उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. अब श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि इस पूर्व ओपनर ने उन्हें मैच के दौरान 'फिक्सर' कहा.
श्रीसंत ने किया दावा
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ये दावा किया कि उन्हें गौतम गंभीर ने बीच मैच में 'फिक्सर' कहा. उन्होंने कहा, 'मैं आपको लाइव आकर सारी सच्चाई बताना चाहता हूं. उन्होंने (गंभीर) मुझे कल एक नहीं बार-बार एक बात कही. मैं जानता हूं कि उनका पीआर बहुत अच्छा है, वह काफी पैसे खर्च कर सकते हैं, मैं तो एक नॉर्मल आदमी हूं. मैं बस इतना ही बताना चाहता हूं कि वह मुझे लाइव टीवी पर लाइव मैच के दौरान 'फिक्सर-फिक्सर' बोल रहे थे.'
मैच में भी विवाद
इससे पहले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें गौतम गंभीर और श्रीसंत एक दूसरे के सामने आ गए थे. गंभीर ने इसी बीच अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा- मुस्कुराइए जब पूरी दुनिया ही अटेंशन चाहती हो.
गंभीर की टीम ने जीता मैच
गुजरात टाइटंस और इंडिया कैपिटल्स के बीच एलएलसी का एलिमिनेटर मैच सूरत में खेला गया. इस मुकाबले को गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने 12 रनों से जीता. गुजरात ने क्रिस गेल (55 गेंदों पर 84 रन) की बदौलत 7 विकेट पर 211 रन बनाए. इसके बाद इंडिया कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. गौतम गंभीर ने 30 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. गंभीर ने जो अपनी पारी में एकमात्र छक्का लगाया, वह श्रीसंत की गेंद पर जड़ा.