Glenn Maxwell Registered Shameful IPL Record : ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह ही रहा है. उनके बल्ले से इस सीजन में बिल्कुल रन नहीं निकले हैं. अब एलिमिनेटर मैच में जहां RCB को उनसे एक बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, वह बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर लौटे गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के इस एलिमिनेटर मैच में उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनका इतना घटिया प्रदर्शन रहा है कि शायद ही वह कभी आईपीएल 2024 को भूल पाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शर्मनाक लिस्ट में किया टॉप


ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में चौथी बार डक का शिकार बने. इसके साथ ही वह दिनेश कार्तिक के साथ सबसे ज्यादा बार IPL में डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कार्तिक और मैक्सवेल दोनों 18-18 बार डक का शिकार हुए हैं. रोहित शर्मा 17 बार आईपीएल में डक का शिकार बनाए हैं और कार्तिक-मैक्सवेल के बाद हैं. सुनील नरेन और पीयूष चावला 16-16 बार डक का शिकार हुए हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट


18 - दिनेश कार्तिक
18 - ग्लेन मैक्सवेल
17 - रोहित शर्मा
16 - पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन


टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा 0 पर आउट 


पुरुष टी20 इतिहास में सबसे बार 0 पर आउट होने वाली लिस्ट में मैक्सवेल का नाम टॉप-5 में आ गया है. इस लिस्ट में मैक्सवेल 32 बार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप पर सुनील नरेन का नाम है. वह टी20 फॉर्मेट में 44 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. दूसरा नाम एलेक्स हेल्स का है. यह बल्लेबाज 43 बार डक का शिकार हुए हैं. राशिद खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह 42 बार 0 पर आउट हुए हैं.


एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट


5 - जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स, 2023)
4 - हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, 2009)
4 - मिथुन मन्हास (पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2011)
4 - मनीष पांडे (पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012)
4 - शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स, 2020)
4 - इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021)
4 - निकोलस पूरन (पंजाब किंग्स, 2021)
4 - दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, 2023)
4 - ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, 2024)