अजूबा: टी20, टेस्ट फिर वनडे, करियर के आखिरी ओवर में खूंखार गेंदबाज को किस्मत का तोहफा, बनाया था अनोखा रिकॉर्ड
![अजूबा: टी20, टेस्ट फिर वनडे, करियर के आखिरी ओवर में खूंखार गेंदबाज को किस्मत का तोहफा, बनाया था अनोखा रिकॉर्ड अजूबा: टी20, टेस्ट फिर वनडे, करियर के आखिरी ओवर में खूंखार गेंदबाज को किस्मत का तोहफा, बनाया था अनोखा रिकॉर्ड](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/11/15/3414781-test-records-2.png?itok=tgR9pBgz)
Unique Cricket Records: ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसपर किस्मत अक्सर मेहरबान नजर आई है. यह हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं. मैक्ग्रा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो किसी भी गेंदबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा. उन्होंने तीनों फॉर्मेट के करियर के लास्ट ओवर में विकेट लेने का कारनामा किया है.
Unique Cricket Records: ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसपर किस्मत अक्सर मेहरबान नजर आई है. क्रिकेट जगत में यह नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. मैक्ग्रा के सामने बड़े-बड़े दिग्गज पॉवर हिट करने से 4 बार सोचते थे. मैक्ग्रा उन दिग्गजों में से एक हैं जिनके इंटरनेशनल करियर का अंत सबसे यादगार रहा है, क्योंकि उन्हें तीनों फॉर्मेट में करियर की आखिरी ओवर में विकेट मिला. इसे चमत्कार भी कहें तो गलत नहीं होगा.
15 साल तक चला करियर
ग्लेन मैक्ग्रा का करियर 15 साल लंबा रहा, इस बीच उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए और आज भी वो युवा गेंदबाजों के लिए एक मिसाल हैं. अपनी लाइन लेंथ से उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को घुटने टेकने पर मजबूर किया. भले ही 15 साल के करियर में उनके लिए कई खास लम्हें आए हों. लेकिन वो किस्मत के शुक्रगुजार होंगे जब उन्हें करियर के अंत में भी तीनों फॉर्मेट में विकेट मिले. उन्होंने करियर में महज 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और आखिरी मुकाबले की आखिरी ओवर में उन्हें विकेट हासिल हुआ था.
2005 में खेला था आखिरी टी20I
मैक्ग्रा ने साल 2005 में आखिरी बार टी20 मैच खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में वे आखिरी ओवर फेंकने आए और आखिरी ही बॉल पर पॉल कॉलिंगवुड को अपने जाल में फंसाया और रिकी पोटिंग ने शानदार कैच लपका. लेकिन उन्हें तब इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वनडे और टेस्ट में भी किस्मत का तोहफा उन्हें नसीब होगा.
ये भी पढ़ें.. IPL Mega Auction: 366 भारतीय.. 208 विदेशी, आ गया आईपीएल ऑक्शन का टाइम, 204 खिलाड़ी होंगे मालामाल
आखिरी टेस्ट में किया कमाल
लंबे प्रारूप में आखिरी बार दिग्गज मैक्ग्रा 2007 में उतरे. टी20 के बाद एक बार फिर टेस्ट में भी उनके सामने इंग्लैंड टीम ही फंसी. यहां उन्होंने अपने करियर के आखिरी ओवर में जेम्स एंडरसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने टीम को इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
वनडे के लास्ट ओवर में कमाल
वनडे में मैक्ग्रा आखिरी बार 2007 वर्ल्ड कप में में उतरे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे आज भी याद किया जाता है. इस बार उन्होंने अपने आखिरी ओवर में रसेल आर्नोल्ड का शिकार किया. तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा अभी तक कोई नहीं कर पाया है.