वर्ल्ड क्रिकेट में दौड़ी शोक की लहर, दिग्गज बल्लेबाज का अचानक हो गया निधन, सदमे में फैंस
Cricketer Died: क्रिकेट जगत में अचानक शोक की लहर दौड़ गई है. वर्ल्ड क्रिकेट के एक दिग्गज क्रिकेटर का अचानक निधन हो गया है. इस क्रिकेटर की मृत्यु से उनका परिवार व फैंस भी सदमे में हैं.
Cricketer Died: क्रिकेट जगत में अचानक शोक की लहर दौड़ गई है. वर्ल्ड क्रिकेट के एक दिग्गज क्रिकेटर का अचानक निधन हो गया है. इस क्रिकेटर की मृत्यु से उनका परिवार व फैंस भी सदमे में हैं. इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. वह 55 वर्ष के थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी.
दिग्गज बल्लेबाज का अचानक हो गया निधन
इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले ग्राहम थोर्प साल 2022 में गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, लेकिन उनकी मेडिकल कंडीशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं.
नहीं हुआ मौत का खुलासा
ईसीबी ने बयान में कहा,‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है.’ ईसीबी ने हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया. इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए हैं. ग्राहम थोर्प ने इस दौरान 16 शतक, 1 दोहरा शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं.