IND vs NZ: भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप हुआ ये प्लेयर, फैंस ने लगा दी सेलेक्टर्स की क्लास
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) में कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक ऐसे प्लेयर को नजरअंदाज कर दिया जिन्होंने सिडनी टेस्ट में जिम्मेदारी भरी पारी खेली थी.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे रेग्युलर प्लेयर्स को आराम आराम दिया गया है. जबकि टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में रेस्ट पर रहेंगे और कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाला है.
इन यंग प्लेयर्स को मिला मौका
श्रेयस अय्यर, जयंत यादव और केएस भरत जैसे यंग प्लेयर्स को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं ओपनर शुभमन गिल ने भी कम बैक किया है. गिल चोट की वजह से इंग्लैंड की धरती पर सीरीज खेलने से महरूम रह गए थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: न रिटेन होंगे और न ही नीलामी पूल में जाएंगे, ये 4 प्लेयर्स सीधे बनेंगे टीम के कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
हनुमा विहारी को ड्रॉप करने पर भड़के फैंस
भारतीय क्रिकेट फैंस जहां नए प्लेयर्स को टीम में शामिल किए जाने से खुश हैं, वहीं हनुमा विहारी को ड्रॉप करने को लेकर भड़क गए हैं. हनुमा ने अपनी संयम भरी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया था. लोग अजिंक्य रहाणे को लगातार तरजीह दिए जाने को लेकर भी गुस्से में हैं क्योंकि रहाणे काफी वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे.
भारत vs न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)