VIDEO : `नालायक, बेहूदगी, इनके मुंह लगना तो...` अकमल को लेकर हरभजन का गुस्सा नहीं हो रहा ठंडा, देखें वीडियो
कामरान अकमल के अर्शदीप सिंह पर दिए विवादित बयान को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब उन्होंने कामरान को हिदायत दे दी है कि ऐसा दोबारा करने की कोशिश भी न करे.
Harbhajan singh warning to Kamran Akmal : पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल के सिखों को लेकर दिए विवादित बयान पर हरभजन सिंह का गुस्सा फिर फूटा है. उन्होंने कामरान को नालायक और उनकी इस हरकत को बचकानी और बेहूदी करार दिया है. उन्होंने एएनआई पर बोलते हुए कामरान अकमल को जमकर फटकार लगाई. साथ ही हरभजन ने हिदायत भी दी कि ऐसा दोबारा करने की कोशिश भी मत करना. हरभजन ने यह भी कहा कि किसी भी धर्म को लेकर ऐसा विवादित बयान देना उचित नहीं है.
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने कहा, 'ये बयान बेहद बचकाना और गैरजिम्मेदाराना है. ऐसा सिर्फ एक ‘नालायक’ इंसान ही कर सकता है. कामरान अकमल को ये समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में बोलने या उसका मजाक उड़ाने की कोई जरूरत नहीं है. मैं अकमल से पूछना चाहता हूं - क्या आपको सिखों का इतिहास पता है? सिख कौन हैं और उन्होंने आपके समाज, आपकी माताओं और बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या किया है? अपने पूर्वजों से पूछिए, 12 बजे सिख मुगलों पर हमला करते थे और आपकी माताओं और बहनों को छुड़ाते थे. इसलिए बकवास बंद करो.'
दोबारा कोशिश भी मत करना...
हरभजन ने कामरान अकमल के माफी मांगने को लेकर कहा, 'ये अच्छी बात है कि उन्होंने माफी मांग ली, बड़ी जल्दी समझ आ गई, लेकिन उन्हें फिर कभी किसी सिख या किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, चाहे वो हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो, सिख धर्म हो या ईसाई धर्म. हम सब एक दूसरे के धर्म का सत्कार करना जानते हों तो ये सब मसले ऐसे हैं कि किसी को भी भड़काने की जरूरत नहीं है, किसी को आग लगाने की जरूरत नहीं है. आप सभी धर्मों का सामान करिए.'
अकमल ने क्या कहा था?
दरअसल, कामरान अकमल का भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह पर कटाक्ष करते कह रहे थे, 'कुछ भी हो सकता है... आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया है. वैसे उसका रिदम नहीं लगा. 12 बज गए हैं.' इस वीडियो को लेकर हरभजन सिंह ने एक पोस्ट लिखकर कामरान को खरी-खरी सुनाई थी. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड कर मैच जिताया था.
बाद में मांगी थी माफी
कामरान अकमल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं सच में माफी चाहता हूं.'