Harbhajan Singh On Rahul Dravid: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की टी20 कोचिंग प्रणाली का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह खेल के सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट को वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन सिंह ने दिया ये बयान 


हरभजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'टी 20 प्रारूप में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति होना चाहिए, जिसने हाल ही में खेल को अलविदा कहा है. वह इस प्रारूप को बेहतर समझते हैं. मैं राहुल के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है. मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह प्रारूप थोड़ा अलग और मुश्किल है.’


दोनों मिलकर करें काम 


हरभजन सिंह ने कहा, ‘जिसने हाल में इस खेल को खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें. आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 विश्व कप के लिए टीम को बनाने के लिए काम कर सकते है.’ हरभजन अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा हैं. 


ब्रेक लेना होगा आसान 


इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत ने विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोच और खिलाड़ी चुनने की बहस तेज कर दी है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी ब्रेक लेना आसान होगा और उनकी गैरमौजूदगी में नेहरा टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते है.’


(इनपुट: भाषा)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर