`अजनबी लोग...` धोनी और भज्जी के बीच दरार? बड़े खुलासे के बाद हरभजन ने किया ऐसा पोस्ट
हाल ही ही में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी महेंद्र सिंह धोनी से पिछले 10 सालों से बात नहीं हो रही है. अब भज्जी ने `एक्स` पर पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैंस उनके बयान से जोड़कर देख रहे हैं.
Harbhajan Singh 'Stranger' Post: महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह, भारतीय क्रिकेट के वो दो सितारे जिन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. हरभजन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि धोनी से उनकी पिछले 10 सालों से बातचीत नहीं है. हरभजन सिंह ने इस बयान से हर एक क्रिकेट फैन की आंखें खुली की खुली रह गईं. अब हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.
भज्जी ने बयान में क्या कहा था?
हरभजन सिंह ने न्यूज-18 से बातचीत में कहा था, 'मैं धोनी से बात नहीं करता. जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में खेल रहा था तब हमने बात की थी. इसके अलावा हमारी बात नहीं हुई. 10 साल या उससे ज्यादा का समय हो गया. जब हम CSK में IPL में खेल रहे थे तब बात करते थे और वह भी मैदान तक ही सीमित थी.' अब हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने उनके और धोनी के बीच अनबन की अटकलों को हवा दे दी है.
हरभजन का पोस्ट
दरअसल, हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अजनबी लोग भी उतनी ही आसानी से अच्छे दोस्त बन सकते हैं, जितनी आसानी से अच्छे दोस्त अजनबी बन सकते हैं.' इससे पहले हरभजन ने यह भी संकेत दिया था कि शायद धोनी के पास उनसे बात न करने के कारण हैं. हरभजन के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.
साथ मिलकर जिताए कई मैच
बता दें कि धोनी और हरभजन ने एक साथ खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को कई मुकाबले जिताए हैं. 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप दोनों ने साथ मिलकर जीता. इतना ही नहीं, आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी दोनों साथ में काफी समय तक खेले हैं. हरभजन ने यह भी कहा था, 'मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं. अगर उन्हें कुछ कहना है, तो मुझे बता सकते हैं. लेकिन अगर उन्होंने कहा होता, तो अब तक वे मुझे बता चुके होते. मैंने उन्हें कभी फोन करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि मैं बहुत जुनूनी हूं. मैं केवल उन्हीं को फोन करता हूं, जो मेरा फोन उठाते हैं.'