India vs England T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम को तीसरे मैच में चौंकाने वाली 26 रनों की हार का सामना करना पड़ा. राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 171/9 पर रोक दिया था. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा और 145/9 पर सिमट गया. इस तरह वह 26 रनों से पीछे रह गया. भारत की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप बुरी तरह से नाकाम रही. मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पर भड़का पूर्व क्रिकेटर


हार्दिक पांड्या ने रन चेज में 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने मैच के बाद के शो में हार्दिक की धीमी शुरुआत की आलोचना की. पार्थिव ने स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट-मैच शो में कहा, ''टी20 में 20-25 गेंदें सेट होने में नहीं लगनी चाहिए. मैं समझता हूं कि आप अपना समय ले रहे हैं लेकिन आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा. हार्दिक ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए होंगे, लेकिन उनकी पारी की शुरुआत में बहुत सारी डॉट गेंदें थीं.''


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया स्पिन का बुमराह! बल्लेबाजों के लिए 'काल' बना यह खूंखार बॉलर


पीटरसन ने भी उठाए सवाल


पार्थिव के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी टीम इंडिया के ध्रुव जुरेल को नंबर 8 पर भेजने के फैसले पर सवाल उठाए. पीटरसन ने कहा, ''भारत ने बल्लेबाजी क्रम सही नहीं रखा. ध्रुव जुरेल एक कुशल बल्लेबाज हैं. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे रखना सही नहीं था. मैं मानता हूं कि आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आगे बल्लेबाजी करते हैं. बाएं और दाएं का संयोजन नंबर 4 तक ठीक है लेकिन उसके बाद आपको अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भेजने चाहिए. जुरेल एक उचित बल्लेबाज हैं. वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे.''


ये भी पढ़ें: KKR में था सुपरहिट, RCB में जाते ही किस्मत खराब! विराट कोहली के 11 करोड़ी ओपनर का बुरा हाल


वरुण ने किया प्रभावित


भारत के लिए मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक सकारात्मक पहलू रहे. उन्होंने पांच विकेट लिए, लेकिन टीम जीत नहीं पाई. 2021 में टीम इंडिया से बाहर होने वाले इस गेंदबाज ने जबरदस्त वापसी की है. पिछले साल वह टीम में लौटे थे और उसके बाद से छाए हुए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 27 विकेट झटक लिए हैं. राजकोट टी20 में वरुण इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को आउट किया था.