IND vs WI: विंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या! कहा- मैं कछुआ हूं ना कि खरगोश...
India vs West Indies: दूसरे वनडे में मिली हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के खेल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी पर भी बड़ी बात कही.
India vs West Indies 2nd ODI: कैरेबियाई टीम ने दूसरे वनडे में 6 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी. इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके चलते हार्दिक पांड्या को कप्तान का मौका मिला था. लेकिन वह इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकाम रहे. टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और गेंदबाजी में भी शार्दूल ठाकुर के अलावा कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम की इस करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच गंवाने की बड़ी वजह बताई.
हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या!
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों की क्लास लगाई. हार्दिक ने कहा, 'आज विकेट अच्छा था, यह पहले मैच के जैसा नहीं था, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. शार्दूल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा. निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला. जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से किशन ने बल्लेबाजी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है.'
वर्ल्ड कप से पहले अपनी फिटनेस पर कही ये बात
हार्दिक पांड्या ने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी पर बात करते हुए कहा, 'मैं वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहा हूं, इसलिए कुछ अधिक ओवर कर रहा हूं. धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाजी फिटनेस की ओर बढ़ रहा हूं. इस समय मैं कछुआ हो गया हूं, ना कि खरगोश. सीरीज 1-1 से बराबर रही और अब आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. अगला गेम फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा.'
कैरेबियाई कप्तान ने खेली मैच विनिंग पारी
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शाई होप ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मेरा अर्धशतक टीम के जीत के काम आया, नहीं तो शतक हो या अर्धशतक, जीत के बिना अधूरा होता है. मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं. यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था. हमें इसे दोहराने की जरूरत है और बल्ले तथा गेंद के साथ अधिक बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है. आपको उस विकेट पर तेजी से रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे, खासकर भारत जैसे गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ. हमें एक जीत मिली, सीरीज जीतने के लिए अगला गेम भी जीतना होगा. प्लेयर फिर से कड़ी मेहनत करने वाले हैं.'