नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मंगेतर नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीर या वीडियो के जरिए फैंस का दिल जीत लेती हैं. 28 मई के दिन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने नई इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.


नताशा की वर्कआउट सेल्फी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने इंस्टा स्टोरी पर अपना वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पसीना बहाने के बाद सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस उनकी इस अदा को काफी पसंद कर रहे हैं और तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
 



स्पोर्ट्स लुक में नताशा


इस फोटो में नताशा अपने स्पोर्ट्स लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ टाइट ट्राउजर्स कैरी किए हैं. उन्होंने अपने लाइट कर्ल्स को खुला छोड़ा हुआ है. फोटो देखकर साफ पता चल रहा है कि नताशा एक्सरसाइज करके आई हैं. इस मिरर सेल्फी में उनके ऐब्स साफ नजर आ रहे हैं. जिम लुक की वजह से नताशा की इस फोटो में किसी भी तरह की कोई एक्सेसरी नहीं दिख रही है. कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी की तरह नताशा भी घर में ही वर्कआउट कर रही हैं.


फिटनेस फ्रीक हैं नताशा


नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं इस मामले में वो अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टक्कर देती हुई नजर आती है. 30 जुलाई, 2020 को उन्होंने अपने बेटे  'अगस्त्य' (Agastya) को जन्म दिया था. जिसके बाद उन्होंने काफी वर्कआउट करना शुरू किया, अब वो अपने पुराने शेप में वापस आ चुकी हैं.



पिछले साल हुई थी सगाई


हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)  ने 1 जनवरी 2020 को ये ऐलान किया था कि उन्होंने सर्बिया (Serbia) की नागरिक और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) से दुबई (Dubai) में काफी फिल्मी अंदाज में सगाई की थी.