Hardik Pandya Statement: आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को उनके घरेलू मैदान पर 20 रन से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर खेलकर बोर्ड पर 206 रन लगाए. टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाज 186 रन तक ही पहुंच सके. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान दिया है. हार्दिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की भी तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले हार्दिक?


हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'यह (लक्ष्य) निश्चित रूप से हासिल करने लायक था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. पथिराना अंतर था. वे प्लानिंग और अपनी अप्रोच में स्मार्ट थे. उनके पास स्टंप्स के पीछे एक आदमी (धोनी) है जो उन्हें बताता है कि क्या काम कर रहा है, इससे मदद मिलती है.' पिच को लेकर हार्दिक ने कहा, 'यह (पिच) थोड़ा ऊपर उठ रही थी और मुश्किल हो रही थी. यह अच्छी बल्लेबाजी करने और इरादे बरकरार रखने के बारे में था.' 


गेंदबाजी पर भी दिया बयान 


हार्दिक ने आगे कहा, 'पथिराना के आक्रमण में आने और दो विकेट लेने तक हम (रन चेज़ में) काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे थे. हम कुछ अलग कर सकते थे. मुझे परसेंटेज क्रिकेट खेलना पसंद है, स्पिन के बजाय सीमर्स के खिलाफ उसके (दुबे) लिए यह मुश्किल होता. हम अगले चार मैचों के लिए तैयार हैं. अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हमें इंटेंसिटी हाइ रखने की जरूरत है.'


ऋतुराज ने धोनी को लेकर क्या कहा?


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद धोनी को लेकर कहा, 'युवा विकेटकीपर (धोनी) द्वारा वे तीन छक्के लगाने से हमें काफी मदद मिली, यही अंतर साबित हुआ.' हमें इस तरह के मैदान पर 10-15 एक्स्ट्रा रन की जरूरत थी. मिडिल ऑर्डर में बुमराह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि उनके कुछ बेहतरीन शॉट लगाने के बावजूद हम गेंद से अपने प्रदर्शन में सही थे.'


पथिराना को लेकर भी दिया बयान 


ऋतुराज ने आगे कहा, 'आपको इस मैदान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमारे मलिंगा ने आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने यॉर्कर फेंके. भूलना नहीं चाहिए कि तुषार और शार्दुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.' आगामी मैचों को लेकर धोनी बोले, 'मुझे लगता है कि हमें इसे सरल बनाए रखना होगा, सभी को अच्छे से दिमाग में रहने के लिए प्रोत्साहित करना होगा और इसी तरह का खले जारी रखना होगा. जिंक्स (रहाणे) को थोड़ी परेशानी हो रही थी, इसलिए सोचा कि उससे ओपनिंग कराना ही बेहतर होगा. मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं. साथ ही टीम के कप्तान के रूप में यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है.'