RR vs MI: राजस्थान से शर्मनाक हार का हार्दिक ने किसे ठहराया जिम्मेदार? टीम को लेकर कही बड़ी बात
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच हारकर टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी है. इस हार पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की बड़ी वजह उजागर की.
Hardik Pandya Statement: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला खेला गया. इस सीजन अपना पहला घरेलू मैच खेल रही मुंबई की टीम को जीत की पटरी पर लौटने की उम्मीद थी, लेकिन राजस्थान ने मेजबान टीम को बुरी तरह रौंद दिया. मुंबई के कप्तान हार्दिक, जिन्हें लगातार फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है, उन्होंने इस हार के बाद बड़ा बयान दिया है. हार्दिक ने साथ ही यह भी बताया कि टीम कहां गलती कर रही है.
मुंबई की शमर्नाक हार
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट की हार के बाद माना कि उनके विकेट गिरने से राजस्थान ने मैच में वापसी कर ली और वह (हार्दिक) बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मुंबई के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने रियान पराग (39 गेंद में नाबाद 54 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक से 15.3 ओवर में ही चार विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई की यह लगातार तीसरी हार है और उसे अब भी पहली जीत का इंतजार है.
मेरा विकेट गिरने से...
इससे पहले युजवेंद्र चहल (11 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (22 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मुंबई की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'हमने उस तरह से शुरुआत नहीं की जैसी हम चाहते थे. मुझे लगता है कि हम 150 या 160 रन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में थे, लेकिन मेरे विकेट ने खेल बदल दिया और उन्हें मैच में बेहतर स्थिति में ला दिया. मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था.
बेहतर कर सकते हैं...
पिच को लेकर हार्दिक ने कहा, 'गेंदबाजों को कुछ मदद मिलना अच्छा है. हार्दिक ने आगे कहा, 'यह सब सही चीजें करने के बारे में है, (सही) रिजल्ट कभी-कभी होते हैं. कभी-कभी ऐसा नहीं होता है. एक टीम के रूप में हमारा मानना है कि हम बहुत बेहतर कर सकते हैं, लेकिन हमें थोड़ा अधिक अनुशासित होने और बहुत अधिक साहस दिखाने की जरूरत है.' बात करें मुंबई के बल्लेबाजों कि तो हार्दिक और तिलक वर्मा को छोड़कर सबने घटिया बल्लेबाजी की. टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज तो खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके. रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस को ट्रेंट बोल्ड ने 'डक' पर पवेलियन लौटाया. तिलक वर्मा (32 रन) और हार्दिक (34 रन) की मदद से टीम 125 रन का टोटल खड़ा कर पाने में कामयाब रही.