Hardik Pandya: अफगानिस्तान T20 सीरीज में हार्दिक करेंगे टीम इंडिया को लीड! फैंस को खुश कर देगा ये अपडेट
IND vs AFG T20 Series: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इससे पहले फैंस के लिए एक खुश कर देने वाला अपडेट सामने आया है. हार्दिक पांड्या फिट हैं और इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
Hardik Pandya Health Update: हार्दिक पंड्या को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. उनकी फिटनेस पर यह अपडेट सामने आया है कि वह इंजरी से उबर चुके हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम को लीड करते अजर आ सकते हैं. बता दें कि पहले यह खबर आ रही थीं कि वह इंजरी के चलते अफगानिस्तान सीरीज और आईपीएल से भी बाहर रह सकते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 11 जनवरी से भारत में ही खेला जाएगा.
हार्दिक पर आया ये बड़ा अपडेट
हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्वसनीय शूटरों ने बताया है कि वह अपने टखने की चोट से उबर चुके हैं और 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं. इतना ही नहीं वह अगले सीजन के आईपीएल में भी खेल सकते हैं. करीब सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'वह अपने टखने की चोट से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. वह हर दिन ट्रेनिंग कर रहे है.'
वर्ल्ड कप में हुए थे चोटिल
हार्दिक को नवंबर में पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वर्ल्ड कप लीग मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वह साउथ अफ्रीका के दौरे से बाहर हैं. हालांकि रिपोर्ट में बताया गया कि सूत्रों ने कहा है, 'उन्हें निश्चित रूप से आईपीएल और संभवतः अफगानिस्तान T20I के लिए फिट होना चाहिए. हार्दिक फिट और ठीक हैं. दरअसल, वह रोजाना वर्कआउट कर रहे हैं. उनके आईपीएल से बाहर होने की जो भी बातें चल रही हैं, वे महज अफवाह हैं. आईपीएल-2024 में अभी भी लगभग चार महीने बाकी हैं, इसलिए इस समय कुछ भी, केवल अटकलें हैं.'
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को बनाया कप्तान
हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो में गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रुपये में पांड्या को खरीदा था. इसके कुछ समय बाद मुंबई ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था. इसके साथ ही रोहित शर्मा की 10 साल लंबी मुंबई इंडियंस की कप्तानी यात्रा का अंत हो गया. रोहित ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया था. आखिरी बार टीम 2020 में खिताब जीतने में कामयाब रही थी.
सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान सीरीज से बाहर
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका में हाल ही में आयोजित सीरीज के अंतिम T20I के दौरान टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली T20I सीरीज से लगभग बाहर हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'सूर्यकुमार को अपने टखने की चोट से उबरने में छह से सात सप्ताह लगेंगे. वह ग्रेड 2 टियर से जूझ रहे हैं. वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और अगले हफ्ते बेंगलुरु में एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.' साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में तीसरे और आखिरी टी20 मैच में फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार का टखना मुड़ गया था.
सूर्या ने पोस्ट किया वीडियो
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपनी इंजरी पर अपडेट दते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे थे. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'थोड़ा गंभीर नोट पर, इंजरी कभी भी मजेदार नहीं होती हैं, लेकिन मैं इसे गंभीरता से लूंगा और कुछ ही समय में पूरी तरह से फिट होकर वापस आने का वादा करता हूं! तब तक, आशा है कि आप सभी छुट्टियों के मौसम का आनंद ले रहे होंगे और छोटी-छोटी खुशियां पा रहे होंगे, हर रोज.'