‘फिर पिता बनने वाले हैं Hardik Pandya?’, Natasa Stankovic की तस्वीर पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसको देखकर फैंस को लगा कि वो फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जब भी घर से बाहर रहते हैं, तब वो अपने परिवार को काफी मिस करते हैं. 30 अगस्त का दिन उनके जिंदगी के लिए बेहद खास है. दरअसल उनका बेटा अगस्त्य (Agastya) 1 साल का हो गया. उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने इसी को लेकर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके बाद फैंस को लगा कि वो फिर से मां बनने वाली हैं.
क्या फिर से मां बनने वाली हैं नताशा?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि ये तस्वीरें पुरानी है और उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर इन तस्वीरों को शेयर किया था. लेकिन फैंस को ये देखकर लगा कि वो फिर से मां बनने वाली हैं.
1 साल का हुआ अगस्त्य
वहीं नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें नजर आ रहा हैं कि उन्होंने अगस्त्य (Agastya) का जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बेहद इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हार्दिक ने उन सभी पलों को याद किया है जो उन्होंने अपने बेटे के साथ बिताए है.
'तुमने बताया कि प्यार क्या होता है'
हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि तुम एक साल के हो चुके हो, अगस्त्य तुम मेरे दिल और जान हो. तुमने बताया है कि प्यार क्या होता, इतना मैं भी नहीं जानता था. तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशिर्वाद हो और मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी कल्पना नहीं कर सकता हूं. दिल से लव यू और मिस यू.'
गुजरात में हुआ था जन्म
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) को प्रोपोज करने के बाद दुबई (Dubai) में सगाई कर ली थी. इस सेलिब्रिटी कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) का इस दुनिया में स्वागत किया था. इस बच्चे का जन्म गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले के आकांक्षा अस्पताल में हुआ था.