नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से पिछले साल सगाई की थी. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है. एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियोज पोस्ट करने के अलावा हार्दिक और नताशा अक्सर अपने छोटे से बेटे अगस्त्य की भी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन इसी बीच नताशा का एक रोमांटिक वीडियो किसी और शख्स के साथ जमकर वायरल हो रहा है.


इस अंजान शख्स के साथ रोमांटिक हुईं नताशा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एलेक्जैंडर एलेक्स नाम के एक शख्स के साथ रोमांटिक होती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि ये वीडियो कुछ साल पुराना है. एलेक्जैंडर एलेक्स मौजूदा समय में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के ट्रेनर हैं. एलेक्जैंडर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो पर लोग जमकर हार्दिक पांड्या को लेकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय है.


 



मॉडल हैं नताशा


नताशा, एक सर्बियन मॉडल हैं. नताशा ने मुंबई में 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई विज्ञापनों समेत बदशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में काम किया है. हार्दिक पांड्या से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप में थीं. नताशा और अली तकरीबन एक साल रिलेशनशिप में रहे. नताशा स्टेनकोविक के मां बनने पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टीवी ऐक्टर अली गोनी ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था.


2020 में किया था प्रपोज


हार्दिक पांड्या ने साल 2020 की शुरुआत में नताशा स्टेनकोविच को प्रोपोज करने के बाद दुबई में सगाई कर ली थी. इस सेलिब्रिटी कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) का इस दुनिया में स्वागत किया था. इस बच्चे का जन्म गुजरात के आणंद जिले के आकांक्षा अस्पताल में हुआ था.



आज कल दिशा पाटनी के साथ आते हैं नजर


दिशा पाटनी (Disha Patani) का जिम पार्टनर और उनका ट्रेनर एलेक्जैंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) एक्ट्रेस का बेहद खास दोस्त है उनके साथ वो अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic) को समय-समय पर फिल्म के प्रमोशन और विज्ञापन शूट के वक्त दिशा पाटनी का समर्थन करते हुए भी देखा गया है.