Asia Cup: एशिया कप 2022 के लिए इस दिग्गज ने चुनी बेस्ट Playing 11, इन 2 भारतीय प्लेयर्स को दी जगह
Asia Cup 2022 Playing 11: हर्षा भोगले ने एशिया कप 2022 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.
Harsha Bhogle Best Playing 11 Asia Cup 2022: एशिया कप का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. टीम इंडिया एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी है. आज (11 सितंबर को) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अब भारत के भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने एशिया कप टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें उन्होंने दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.
इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
हर्षा भोगले ने तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह दी है. कोहली ने एशिया कप 2022 में कई शानदार पारियां खेली हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जमाया था. हर्षा भोगले ने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को जगह दी है. भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट झटके थे. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में चार रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.
पाकिस्तान के 4 प्लेयर्स को मिली जगह
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के चार खिलाड़ियों को जगह दी है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान और नसीम शाह को शामिल किया है. रिजवान ने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैच जिताए हैं. वहीं, नसीम शाह ने पाकिस्तानी टीम को शाहीन शाह अफरीदी की कमी नहीं खलने दी है.
श्रीलंका के इन प्लेयर्स को मिला मौका
श्रीलंका टीम (Sri Lanka) ने ग्रुप स्टेज में बहुत ही खराब खेल दिखाया था. लेकिन सुपर-4 में इस टीम ने अपने तीनों ही मैच जीते. श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान को पटखनी दी. हर्षा भोगले ने अपनी टीम में मैच फिनिश करने के लिए भानुका राजपक्षे को जगह दी है. उनके साथ-साथ ऑलराउंडर दासुन शनाका को भी मौका दिया है. शनाका ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है. दिलशान मदुशंका को भी जगह मिली है.
इन अफगानी प्लेयर्स को किया शामिल
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ ओपनिंग करने के लिए हर्षा भोगले ने रहमानुल्ला गुरबाज को चुना है. वहीं, अफगानिस्तान के ही नजीबुल्लाह को मिडिल ऑर्डर में जगह है. अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को ही पटखनी दी थी.
हर्षा भोगले की एशिया कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI:-
मोहम्मद रिजवान, रहमानुल्ला गुरबाज, विराट कोहली, नजीबुल्लाह जादरान, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, भुवनेश्वर कुमार, नसीम शाह, दिलशान मदुशंका.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर