Heinrich Klaasen daughter video: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 8वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में 500+ रन बने और आखिर में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया. इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेनरिक क्लासेन की 14 महीने की बेटी स्टैंड्स में बैठी हुई अपने पापा को चीयर करती नजर आ रही है. क्लासेन ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 277 रन के आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लासेन ने खेली तूफानी पारी


राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हेनरिक क्लासेन घातक फॉर्म में थे. दाएं हाथ के इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने केवल 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 235.29 का रहा. गेम के दौरान जहां क्लासेन का खतरनाक बल्लेबाजी से सुर्खियों में रहे. वहीं उनकी बेटी ने भी अपनी क्यूटनेस से सबका ध्यान खींचा. मैच के दौरान वह स्टैंड्स से अपने पापा की बल्लेबाजी एन्जॉय कर रहीं थीं. इनकी बेटी को SRH का झंडा लहराते हुए देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.



ऐसा रहा मैच


आईपीएल इतिहास का यह सबसे रोमांचक मैच रहा. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए टीम को इस मैच में आईपीएल इतीहास के सबसे बड़े टोटल तक पहुंचाया. हैदराबाद ने 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ट्रेविस हेड (24 गेंद - 62 रन), अभिषेक शर्मा (23 गेंद - 63 रन), ऐडन मारक्रम (28 गेंद - नॉटआउट 42 रन) और हेनरिक क्लासेन (34 गेंद - नॉटआउट 80 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टारगेट के पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 246 रन तक ही पहुंच पाए और 31 रन से हार का सामना करना पड़ा.