मेलबर्न: महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने वाली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये जल्दबाजी नहीं दिखाएगी और अपनी बेस्ट फार्म हासिल करने पर ही राष्ट्रीय टीम की तरफ से मैच खेलेगी.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पैरी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसकी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल और भारत के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं खेल पाई थीं. आस्ट्रेलियाई महिला टीम अब सितंबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और तब तक पैरी के फिट होने की संभावना है. लेकिन 29 साल की आलराउंडर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा कि जब तक वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के प्रति सुनिश्चित नहीं हो जाती तब तक वह वापसी नहीं करेंगी.



ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक 8 टेस्ट, 112 वनडे और 120 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पैरी ने कहा, ‘जहां तक वापसी की बात है तो अगर मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तक फिट होकर चयन के लिये उपलब्ध रहती हूं तो अच्छा रहेगा लेकिन चोट से वापसी करने के बाद मेरे दिमाग में खेलने के लिये फिट होना और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेहतर फार्म में रहने को लेकर स्पष्ट अंतर है.’



उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उन मैचों (न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज) में नहीं खेल पाती हूं तो मुझे दुख नहीं होगा. मैं जब फिर से खेल में वापसी करूंगी तो मैं चाहती हूं कि मैं टीम के लिये योगदान देने और अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति रहूं। मैं केवल फिट होकर मैदान पर नहीं उतरना चाहती हूं.’