ICC अवॉर्ड्स: कोहली बने दुनिया के ‘सबसे विराट खिलाड़ी’ और कप्तान, देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली ICC के 3 प्रमुख अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें वनडे और टेस्ट दोनों टीमों का कप्तान भी चुना गया है.
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के तीन प्रमुख पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने 2018 के अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी), आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया. क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल में यह तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो.
विराट कोहली ने पिछले साल खेले गए 13 टेस्ट मैच में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए. उन्होंने इसके अलावा 14 वनडे में 133.55 की औसत से 1,202 रन जड़े. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल पांच शतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम छह शतक रहे. कोहली ने पिछले साल सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था.
ऐसे पुरस्कारों से मनोबल बढ़ता है
विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. एक साल में आप जो मेहनत करते हैं, यह उसी का परिणाम है. मुझे खुशी है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसी समय मैं भी शानदार फॉर्म में हूं. आईसीसी द्वारा वैश्विक स्तर पर मिले पुरस्कार से एक क्रिकेटर के रूप में आप बहुत सम्मानित महसूस करते हैं. आपको पता है कि इस खेल में कई खिलाड़ी हैं, ऐसे में पुरस्कार से आपका मनोबल भी बढ़ता है.’
विराट कोहली में असाधारण प्रतिभा है: रिचर्डसन
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘उन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं जिन्होंने व्यतिगत पुरस्कार जीते और आईसीसी टेस्ट एवं वनडे टीम में शामिल हुए. खासकर विराट कोहली का जिक्र करना जरूरी है, जिन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड के साथ टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ ईयर का पुरस्कार जीता और दोनों टीमों के कप्तान भी चुने गए. वह एक असाधारण प्रतिभा हैं जो इस पुरस्कार का हकदार है.’
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (बैटिंग लाइनअप): टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत/कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत/विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लॉयन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान).
वनडे टीम ऑफ द ईयर (बैटिंग लाइनअप): रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत/कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुश्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत).