ICC Best T20 World Cup 2022 Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का घमाशान पूरा हो चुका है. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी काफी धमाल देखने को मिला. इन सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस खास टीम में आईसीसी ने टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को जगह दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC ने बतौर ओपनर इन्हें दी जगह 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को जगह दी है. इंग्लैंड के इन ओपनर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया के खिलाफ भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. 


टॉप ऑर्डर के लिए इन भारतीयों को चुना


आईसीसी ने इस टीम के टॉप ऑर्डर के लिए विराट कोहली (Virat Kolhi) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम का ऐलान किया है. विराट कोहली (Virat Kolhi) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 6 मैचों में 239 रन बनाए थे. 


लोअर ऑर्डर में इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) की इस प्लेइंग 11 के लोअर ऑर्डर में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स, जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा और पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान का जगह मिली है. इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट काफी सफल रहा. 


युवा भारतीय गेंदबाज भी टीम में शामिल 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11 में बतौर गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje), इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मार्क वूड, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर