Mohammed Siraj vs Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबज ट्रैविस हेड के बीच भिड़ंत ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. दोनों के बीच मैदान पर जमकर कहासुनी हुई. इस पर कई दिग्गजों के बयान भी सामने आए. अब ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) मामले में कोई बड़ा एक्शन ले सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का बड़ा दावा


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि सिराज और हेड को आपस में उलझने के लिए आईसीसी की आचार संहिता का दोषी पाया गया है. इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है. ‘डेली टेलीग्राफ’ और ‘कोड स्पोर्ट्स’ सहित कई रिपोर्टों में कहा गया है कि सिराज और हेड को सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को उनके पिछले अच्छे रिकॉर्ड के कारण निलंबन का सामना करने के बजाय केवल जुर्माना या फटकार लगने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: ​बद से बदतर हुआ पाकिस्तान...PSL के साथ हो गया 'खेला', आईपीएल ने दिया गहरा जख्म


हेड और सिराज के बीच क्या हुआ था?


मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज आपस में उलझ गए थे. हेड 140 रन बनाने के बाद जब सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक हुई. हेड ने कहा कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की सराहना की थी लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव के बाद दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की थी.


ये भी पढ़ें: 'डॉक्टर' बन जाएगा यह तूफानी क्रिकेटर, ड्रेसिंग रूम में करता है पढ़ाई की बातें, IPL ऑक्शन में हुआ मालामाल


मैच में क्या हुआ?


कंगारू टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. मैच के तीसरे दिन रविवार (8 दिसंबर) को भारत अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट मिला. उसने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 22 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 180 और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे. कंगारू टीम की जीत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच भारत जीता था.