Champions Trophy: पाकिस्तान में नहीं खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025! इस देश को मिल सकती है मेजबानी
Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी है. लेकिन इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय से आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं खेले गए हैं. पाकिस्तान में आखिरी बार 1996 वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 में ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में खेली जाएगी. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया. ये खबर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी हजम नहीं होगी.
पाकिस्तान में नहीं खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को भी शिफ्ट कर सकता है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में इसी साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का बवाल इसकी वजह है. पाकिस्तान की जगह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका को दी जा सकती है. हालांकि, मेजबानी छिनने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई आईसीसी करेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी बदल सकता है वेन्यू
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल आधिकारिक घोषणा की थी कि 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं है. आईसीसी ऐसे में इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए अनुरोध कर सकता है. ऐसे में अमेरिका को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एक साल का समय मिल जाएगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दोहरा झटका
पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी छिनेगी तो ये उनके लिए दोहरा झटका होगा. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर के महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन भारत ने इस पाकिस्तान का दौरा करने से पहले ही मना कर दिया. वहीं, पाकिस्तान पर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) मेजबानी छिनने का खतरा मंडरा रहा है.