WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल पर आईसीसी तगड़ा एक्शन ले सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के चौथे दिन शुभमन गिल की एक हरकत से बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी के आठवें ओवर में शुभमन गिल का विवादित कैच लपकने वाले कैमरन ग्रीन और ऑस्ट्रेलियाई टीम की यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर हूटिंग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WTC Final शुभमन गिल की इस हरकत से मच गया बड़ा बवाल


टीम इंडिया की दूसरी पारी के आठवें ओवर में शुभमन गिल ने चाय से ठीक पहले स्कॉट बॉलैंड की गेंद पर एक शॉट खेला. गेंद गली में पहुंची जहां कैमरून ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका, लेकिन गेंद जमीन को छू रही थी. गिल ने 18 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने रिप्ले देखा जिसमें गेंद जमीन को छू रही थी, लेकिन इसके बावजूद रिचर्ड केटलबोरो ने गिल को आउट करार दिया. चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे. ग्रीन ने दूसरी बार ऐसा कैच लपका है. पहली पारी में अजिंक्य रहाणे का कैच भी उन्होंने लपका और कैमरे के कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद घास को छू गई है.



अब ICC सुनाएगा ये बड़ी सजा!


शुभमन गिल ने इसके बाद अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. शुभमन गिल ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कैच का फोटो शेयर किया और ऐसी इमोजी लगाई, मानों वो कहना चाहते हों कि थर्ड अंपायर का ये बेतुका फैसला था. शुभमन गिल की इस हरकत की वजह से ICC उनपर जुर्माना लगा सकती है. बता दें कि शुभमन गिल ने इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. ICC के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी मैच ऑफिशियल्स और अंपायरों पर किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं दे सकता है. अब ये देखना होगा कि शुभमन गिल को ICC क्या सजा सुनाता है. जीत के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य 418 रन का रहा है जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया जबकि इस मैदान पर 263 रन का रिकॉर्ड है.