ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, Virat Kohli और R Ashwin फिर रहे हिट
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी (ICC) ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जारी वनडे रैंकिंग में अभी भी टॉप पर मौजूद हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी (ICC) ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है. भारतीय टीम और इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों ने भी दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था उनको रैंकिंग में खासा फायदा मिला है.
विराट टॉप पर बरकरार
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जारी वनडे रैंकिंग में अभी भी टॉप पर मौजूद हैं. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में हाफ-सेंचुरी ठोकी थी. दूसरे नंबर पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) हैं. जबकि तीसरे नंबर पर भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) 31वें स्थान से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करियर के बेस्ट 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी टॉप 100 में एंट्री कर ली है.
गेंदबाजों में भुवी को फायदा
गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) 9 स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ये सितंबर 2017 (10) के बाद से भुवी की बेस्ट रैंकिंग है. जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 93वें स्थान से 80 पर पहुंच गए हैं.
टी20 रैंकिंग की बात करें तो राहुल और कोहली को एक स्थान का नुक्सान हुआ है. ये दोनों खिलाड़ी अब क्रमश 5वें और छठे स्थान पर हैं. गेंदबाजों और ऑलरांउडरों की टी20 सूची में भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं है.
VIDEO-
टेस्ट में अश्विन बेस्ट
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. अश्विन से ऊपर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) हैं. ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तीसरे और अश्विन उनके पीछे चौथे स्थान पर हैं. बल्लेबाजों में कोहली पांचवें स्थान पर हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं.