वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन ने किया ये बड़ा कमाल, बुमराह-कमिंस जैसे घातक गेंदबाज अब तक तरस रहे
रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे करने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट का बड़े से बड़ा गेंदबाज तरस रहा है. भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलर पैट कमिंस भी इस बड़े कीर्तिमान को अभी तक नहीं छू पाए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे करने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट का बड़े से बड़ा गेंदबाज तरस रहा है. भारत के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलर पैट कमिंस भी इस बड़े कीर्तिमान को अभी तक नहीं छू पाए हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन ने किया ये बड़ा कमाल
दरअसल, भारत के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में कुछ ऐसा किया है, जिसे अभी तक कोई भी नहीं कर पाया है. रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ओवरऑल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में विकेटों का शतक पूरा किया है.
बुमराह-कमिंस जैसे घातक गेंदबाज अब तक तरस रहे
रविचंद्रन अश्विन के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम आता है, जिन्होंने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 93 विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 83 विकेटों के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड के साथ तेज गेंदबाज टिम साउदी 80 विकेट के साथ चौथे, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 74 विकेट के साथ पांचवें और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन भी इतने ही विकेट के साथ छठे नंबर पर हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
100- आर अश्विन
93- पैट कमिंस
83- स्टुअर्ट ब्रॉड
80- टिम साउदी
74- जसप्रीत बुमराह
74- नाथन लियोन
अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट झटके
रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके. रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में अब 442 विकेट हो गए हैं और वह दुनिया के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. यह 12वीं बार है, जब अश्विन ने भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने भारत में टीम के लिए 18 बार टेस्ट सीरीज खेली है.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को धूल चटाई
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया 5वें स्थान पर थी. जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया चौथे स्थान पर आ गई है.
11 में 6 मैच जीत चुका है भारत
श्रीलंका का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण बदल डाला और टीम इंडिया ने 11 मैचों में 6 जीत, तीन हार और दो ड्रॉ के साथ अपना 58.33 का जीत प्रतिशत हासिल किया है. जिसके चलते वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से पीछे है. वहीं दोनों मैचों में हार के साथ श्रीलंका की टीम 50 प्रतिशत जीत के साथ 5वें स्थान पर खिसक गई है.