Pakistan Super-8 Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है. इस महामुकाबले के महीनों से फैंस को इंतजार था. आज (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमों जीत के लिए लड़ती नजर आएंगी. पाकिस्तान को अमेरिका ने उसके ओपनिंग मैच में हराकर बड़ा उलटफेर किया था, जबकि भारत ने आयरलैंड को मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. हालांकि, दोनों ही टीमों की नजरें अपने दूसरे मुकाबले को जीतने पर होंगी, लेकिन अगर पाकिस्तान इस मैच में हार जाता है तो उसकी सुपर-8 में पहुंचने की राह और मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, हार के बाद भी बाबर की टीम सुपर-8 में जगह बना सकती है. आइए समझते हैं पूरा गणित.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रुप-ए की ऐसी है पॉइंट्स टेबल


मेजबान अमेरिका के साथ भारत-पाकिस्तान समेत आयरलैंड और कनाडा टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में हैं. अमेरिका ने दो मैच खेले हैं और दो जीत के साथ 4 अंक लेकर खुद को पहले स्थान पर बना रखा है. वहीं, भारत एक जीत (1 मैच) के साथ दूसरे नंबर पर है. कनाडा के 2 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान 1 हार (1 हार) के साथ चौथे पायदान पर है. आयरलैंड ने 2 मैच खेल लिए हैं और बिना किसी जीत के आखिरी पायदान पर है. बताते चलें कि ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी.


अगर भारत जीता तो ऐसी रहेगी पॉइंट्स टेबल


अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो भी बाबर आजम की टीम सुपर-8 में पहुंचने की दावेदार रहेगी. जीत के साथ भारत के 4 अंक हो जाएंगे और रोहित की टीम पहले पायदान पर पहुंच जाएगी. यूएसए दूसरे, कनाडा तीसरे और पाकिस्तान-आयरलैंड रनरेट के हिसाब से चौथे और 5वें नंबर पर रहेंगी. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ग्रुप की हर टीम के दो-दो मैच बच जाएंगे.


सुपर-8 में ऐसे पहुंच सकता है पाकिस्तान


शुरूआती दो मैचों में लगातार हार के बाद बाबर आजम की टीम को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे. अगर पाकिस्तान की टीम आयरलैंड और कनाडा को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ जीत ही नहीं, बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होंगी, क्योंकि उसे भारत और अमेरिका से अपना रनरेट बेहतर करना होगा, जिनके पहले ही 4-4 अंक हो जाएंगे. इसके बाद भी अगर पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि अमेरिका की टीम भारत और आयरलैंड से अपने बचे हुए मैच बड़े अंतर से हार जाए, जिससे कि उसका रनरेट पाकिस्तान की टीम से कम हो जाए. अगर ये सब हुआ तो पाकिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर भारत के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.